मनोज मलिक एंडब्ल्यूबी जिला भिवानी के अध्यक्ष नियुक्त:दीपक मिगलानी

Edited By Isha, Updated: 28 Feb, 2025 05:43 PM

manoj malik appointed as president of awb district bhiwani deepak miglani

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) के सह मीडिया कॉर्डिनेटर दीपक मिगलानी ने जिला भिवानी की नवगठित जिला यूनिट को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से संगठ

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि.) के सह मीडिया कॉर्डिनेटर दीपक मिगलानी ने जिला भिवानी की नवगठित जिला यूनिट को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से संगठन को मजबूत करने की सभी पदाधिकारियों से उम्मीद जताई है।


दीपक मिगलानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उत्तर भारत में पत्रकारों के हितों के लिए लगातार मजबूती से कार्य कर रहे हमारे संगठन के साथ लगातार हर तहसील, ब्लाक और जिला लेवल पर बड़ी संख्या में पत्रकार सदस्य के रूप में जुड़ रहे हैं और संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी जी के नेतृत्व और दिशा निर्देशों की पालना करते हुए संस्था की कार्य प्रणाली और कार्यशैली वाली विचार धारा रखने वाले पत्रकारों को विभिन्न तरह की जिम्मेदारियां संस्था देती है। जिसमें किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं किया जाता।

जिला भिवानी में भी पत्रकारों के नेतृत्व के लिए एक उत्तम और मजबूत जिला यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें जिला अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए एक वरिष्ठ, अनुभवी और संस्था के प्रति समर्पित भाव रखने वाले मनोज मलिक को चुना गया है। जिला उपाध्यक्ष के तौर पर सिवानी मंडी के सुभाष कुमार, महासचिव की जिम्मेदारी लोहारू से प्रमोद सैनी, सचिव पद पर तोशाम से विष्णु दत्त शास्त्री संस्था को मजबूत करेंगे तथा पत्रकारों के हितों के लिए संगठन के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। भिवानी जिले में कई ओर पत्रकार साथी सदस्य के रूप में हमारी संस्था के साथ जुड़े हैं। जिसमें बवानी खेड़ा के संजय कौशिक, तोशाम से पत्रकार दीपक महेश्वरी व सीमा जोशी, लोहारू से सीमा सैनी को सदस्य बनाया गया है।

 

 

हमारे संगठन का सदस्य ना होने के बावजूद पत्रकार की हर मोर्चे पर करते हैं हम मदद : मिगलानी
दीपक मिगलानी ने कहा कि संस्था के गठन का उद्देश्य मात्र पत्रकारों का कल्याण था, है और रहेगा। कोरोना काल के दौरान जिस वक्त पूरा देश एक भयंकर महामारी की चपेट में था उस दौरान आम जनमानस की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल पाई। शासन- प्रशासन तथाकथित पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं भी पीछे हटी दिखी थी। उस दौर में पत्रकारों के लिए पूरी तरह से समर्पित एक संस्था के गठन का फैसला लिया गया था।

तभी मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन कार्यवाही पूरी की गई थी जो कि आज लगातार पत्रकारों के हितों को देखते हुए केवल हरियाणा प्रदेश ही नहीं पूरे उत्तर भारत से पत्रकार बड़ी संख्या में हमारी संस्था से जुड़ रहे हैं। लगातार संस्था अपने पंखों का विस्तार कर रही है और आज हमारी संस्था उत्तर भारत की सबसे बड़ी संस्था है जो कि लगातार हम आगे बढ़ते रहेंगे और जब-जब पत्रकारों पर कोई भी दिक्कत, परेशानी और मुसीबत आएगी तो हमारा संगठन अपने साथी पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा, फिर चाहे वह साथी हमारा संस्था का सदस्य ना भी हो तो भी हम उनकी मदद में अग्रसर रहेंगे।


दीपक मिगलानी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा हाल ही में कैंसर रोग पीड़िता अर्चना सेठी (चंडीगढ़) को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी तथा दो अन्य पत्रकारों अनिल कुमार (हिसार) व सीमा मेहता (अंबाला) के परिजनों को उपचार के लिए क्रमश: 25 व 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी थी। दीपक मिगलानी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन बीमारी की अवस्था में निष्पक्ष भाव से सहायता करने वाली एकमात्र ऐसी संस्था है, जो पत्रकारों के हितों की सकारात्मक लड़ाई लड़ने के साथ उनके परिजनों को भी किसी भी विपदा में आर्थिक मदद करने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी एमडब्ल्यूबी द्वारा कईं पत्रकारों की आर्थिक मदद दी गई है, जिसके चलते कईं, कैंसर पीड़ित, किडनी ट्रांसप्लांट व अन्य कईं रोगों से पीड़ित मीडिया कर्मियों की देवदूत के रूप में मदद की गई है। 

 

 

 10 साल की सरकार में पत्रकार जगत के कल्याण हेतु हुए हैं सबसे अधिक कार्य : मिगलानी
मिगलानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्रकारों के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। हरियाणा के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 सालों के शासन में सबसे अधिक पत्रकार जगत के कल्याण हेतू कार्य किए गए हैं, उन्होंने कहा कि एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा संगठन है, जोकि बिना किसी भेदभाव के उनके संगठन से नहीं जुड़ा होने के बावजूद भी सभी पत्रकरों की आर्थिक मदद करती है। इसके साथ ही पत्रकारों की 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना पॉलिसी बिना किसी पत्रकारों से कोई शुल्क लिए करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के हाथों भी एमडब्ल्यूबी की ओर से विधानसभा सचिवालय में कईं पत्रकार साथियों को उनकी बीमारी के चलते इलाज के लिए आर्थिक मदद दिलाई गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!