सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या - बिजली के तार से फंदा बनाकर की आत्महत्या- भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Feb, 2023 08:06 PM

man commit suicide after harrasing by bjp leader in gurgaon

सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की फिरोज गांधी कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता द्वारा बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सब्जी विक्रेता ने मरने से पहले एक भाजपा नेता व अपने एक कर्मचारी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप...

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की फिरोज गांधी कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता द्वारा बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सब्जी विक्रेता ने मरने से पहले एक भाजपा नेता व अपने एक कर्मचारी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मरने से पहले उसे छह पेज का सुसाइड नोट भी लिखा जिसके आधार पर परिजनों ने सेक्टर-9 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

मूल रूप से रेवाड़ी के रहने वाले मृतक राज कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने कई वर्ष पहले सफल सब्जियों का आउटलेट खोला था। इसे कुछ वर्षों तक चलाने के बाद उसने अपना कार्य कर लिया। इसके लिए भाजपा नेता व उसके पिता से बात कर उनकी खाली जमीन को किराए पर ले लिया। इसमें टीन शेड डालने के साथ ही दो अन्य दुकानें खुलवा दी और काम करने लगा। कोविड काल में उन्होंने अपनी किराए पर ली हुई जमीन को अपने नौकरों व दुकानदारों को ठेके पर दे दिया। इस दौरान उनका नौकर बच्चू सिंह ने उनसे धोखा किया और भाजपा नेता के साथ मिलकर उनसे यह जमीन वापस लेने के लिए दबाव बनाया।

 

सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त नेता ने उनसे यह जगह वापस ले ली और उन्हें यहां लगाए गए टीन शेड की करीब पौने दो लाख रुपए की राशि नहीं दी। रुपए वापस मांगने पर वह धमकी देने लगे। सुसाइड नोट में राज कुमार ने लिखा था कि भाजपा नेता ने हाल ही में विधान सभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी कारणवश वह जीत नहीं पाया। उसने अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। अपनी मौत के लिए उन्होंने इन्हीं दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

 

बता दें कि सेक्टर-9 थाना पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि फरोजगांधी कॉलोनी की दो नंबर गली में रहने वाले राज कुमार ने बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब उनकी बेटी स्कूल से वापस लौटी तो उसने अपने पिता को फंदे पर लटका पाया और इसकी सूचना अपने मामा को दी। मौके पर पहुंचे मामा ने पुलिस को बुलाया और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत व सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!