Edited By Manisha rana, Updated: 16 Mar, 2024 11:46 AM
सोनीपत नेशनल हाईवे-44 पर स्तिथ कुंडली पार्कर रेजिडेंसी में पालतू कुत्ते पिटबुल का आतंक देखने को मिला है। बड़ा सवाल यह है खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इस प्रजाति पर बैन लगाने के बाद भी पिटबुल कुत्ते को पालने की परमिशन कहां से मिली है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत नेशनल हाईवे-44 पर स्तिथ कुंडली पार्कर रेजिडेंसी में पालतू कुत्ते पिटबुल का आतंक देखने को मिला है। बड़ा सवाल यह है खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इस प्रजाति पर बैन लगाने के बाद भी पिटबुल कुत्ते को पालने की परमिशन कहां से मिली है। बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक से जब शख्स वापस आ रहा था तो लिफ्ट में ही पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया और शख्स घायल हो गया है। फिलहाल मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी अभी तक गहरी नींद में सो रहे हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आपको बता दें कि जिले नेशनल हाईवे-44 पर स्थित पार्कर रेजिडेंसी में सुदर्शन नाम का शख्स रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था और जब वह वापस आ रहा था तो लिफ्ट में पार्कर रेजिडेंसी में ही रहने वाली पूनम अपने पालतू कुत्ते पिटबुल के साथ लिफ्ट में थी और जैसे ही गेट खुला पिटबुल ने सुदर्शन पर हमला कर दिया। इस दौरान पिटबुल द्वारा सुदर्शन के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया गया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सुदर्शन का कहना है कि उसने पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हालांकि इसकी शिकायत रेजिडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन को दी गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में लीगल कार्रवाई के साथ-साथ कुत्ते के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार बैन होने के बावजूद भी इस प्रजाति के कुत्ते कैसे पाले जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)