Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Oct, 2023 08:32 PM

सदर थाना पुलिस ने मोनू हत्याकांड मामले में मुख्य हत्यारोपी भानू को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल सोहना सदर थाना पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप को गुरुग्राम सेक्टर 46 के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि भानू प्रताप को मृतक...
सोहना(सतीश कुमार राघव): सदर थाना पुलिस ने मोनू हत्याकांड मामले में मुख्य हत्यारोपी भानू को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल सोहना सदर थाना पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप को गुरुग्राम सेक्टर 46 के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि भानू प्रताप को मृतक मुनीस उर्फ मोनू के साथ हुए झगड़े में चोट लगी थी। तभी से आरोपी गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दाखिल था। जिसको अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करके हत्या में शामिल अन्य आरोपियो के बारे में जानकारी जुटा सके।
हत्यारोपी भानू प्रताप सोहना सदर पुलिस थाना के गांव खेड़ला का रहने वाला है। जिसने गत सोमवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गांव के ही करीब 35 वर्षिय मुनीस उर्फ मोनू पर लाठी, डंडा, सरिया व ऐंगल से हमला बोल दिया था। इस झगड़े के दौरान भानू प्रताप को भी चोटें लगी थी, लेकिन मोनू ने झगड़े में लगी चोटों के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। जिस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक मोनू के भाई रमेश के बयानों पर तीन महिलाओं सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
मृतक मुनीस उर्फ मोनू ओर भानु प्रताप के बीच करीब दो साल पहले आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे से रंजिश रखते थे, लेकिन सोमवार देर शाम मोनू ओर भानु का उस समय आमना सामना हो गया जिस समय मोनू अपने घर जा रहा था और भानु प्रताप अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान एक दूसरे के बीच मारपीट भी हुई। जिसमें मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण मोनू की मौत हो गई तो वहीं भानु प्रताप भी घायल हो गया था। हालांकि फिलहाल आरोपी भानु को पुलिस ने गुरुग्राम के उस अस्पताल से गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस रिमांड के दौरान भानु किस तरह का खुलासा करता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)