Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2025 03:57 PM
हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर 38 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को समर्थन देने दक्षिण भारत से भी 3 किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए । किसान नेताओं ने कहा हमारी सुप्रीम कोर्ट से एक
जींद (अमनदीप पिलनिया): हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर 38 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को समर्थन देने दक्षिण भारत से भी 3 किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए । किसान नेताओं ने कहा हमारी सुप्रीम कोर्ट से एक ही मांग है केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किये गए वायदे पूरे करवाए । उन्होंने 4 जनवरी को खनोरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचने की अपील की ।
डॉक्टर की टीम में डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आज पहले से ज्यादा उनकी तबीयत बहुत डाउन है उनकी किडनी का क्रेटनिया बढ़ रहा है ,जिएफआर घट रहा हैं,लिवर के टेस्ट भी चिंताजनक है । उनके शरीर मे केवल हड्डियों का ही ढांचा रह गया है । प्रधानमंत्री जी को फ़िल्म हस्तियो से मिलने का समय है लेकिन हाड़ कांप ठंड में किसान तिल तिल मर रहा है उनके लिए समय नही है । उन्होंने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे विचार अलग हो सकते है लेकिन इंसानियत के नाते हमें अरदास करनी चहिए की सरकार के मन पर असर हो और हमारी मांग मान ले व अनशन खत्म हो जाए । डॉक्टर ने कहा मैं उनको तिल तिल मरता हुआ नही देख सकता सब अरदास करे मिलकर की उनकी जान बच सके
सयुंकत किसान मोर्चा गैर राजनीतिक मोर्चा है 26 नवंबर से किसान डल्लेवाल आमरण अनशन पर बेठे है । दक्षिण भारत से आये किसान शांता कुमार कर्नाटक से,तमिलनाडु से ,मैडम सुधा पांडिचेरी से पहुंचे । उसको लेकर तमिलनाडु में 2 बारे ट्रेनें रोकी गयी सेंकडो किसान अलग अलग जगह भुख हड़ताल पर रहे । हमारी हर कॉल को दक्षिन भारत ने पूरी बखूबी से निभाया है। सुखविंदर सिंह ने कहा कि डल्लेवाल जी ने 4 जनवरी को खनोरी बॉर्डर पर साध संगत के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की है । डल्लेवाल जी 38 दिनों से धरने पर बैठे कर जिंदगी व मौत की लडाई लड़ रहे है । किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कहा कि हमने सवैधानिक संस्थओं का सम्मान किया है हमारी मंशा एक ही है सरकार से जो वादे हमसे किये गए है उन्हें पूरा करवा फ़िया जाए ।