Edited By Manisha rana, Updated: 07 Mar, 2025 08:26 AM

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का झांसा देकर 1 लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
जींद (ब्यूरो) : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का झांसा देकर 1 लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव अमरावली खेड़ा निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके नाम से इंस्टाग्राम पर आई.डी. है। गत 14 फरवरी को उसकी आई.डी. पर आरव सिंह इंस्टाग्राम की आई.डी. से मैसेज आया, जिसमें फॉलोअर बढ़ाने के लिए कहा गया था। आरोपी की बातों में आकर उसने फॉलोअर बढ़ाने के लिए कहा। जिसके बदले आरोपी ने उससे रुपयों की डिमांड करते हुए कहा कि पैसे खाते में भेज दो।
इसके बाद उसने आरोपी के अकाऊंट में गूगल पे से कुछ राशि को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसके 4000 फॉलोअर बढ़ गए। इसके बाद उसने फिर से आरोपित के खाते में रुपए भेजने शुरू कर दिए। आरोपित के खाते में 1,31,000 जा चुके थे। इसके बावजूद उसके फॉलोअर नहीं बढ़े। आरोपी लगातार रुपयों की डिमांड करता रहा, जिस पर उसे धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अंकित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)