"अपना हाल देखें सुरजेवाला", एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर सुनीता दुग्गल का करारा जवाब

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Nov, 2024 06:22 PM

look at your condition surjewala sunita duggal s reply accidental cm comment

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस के नेताओं पर करारा जुबानी हमला किया। इस दौरान दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। लोकतंत्र में लोकमत की...

चंड़ीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस के नेताओं पर करारा जुबानी हमला किया। इस दौरान दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। लोकतंत्र में लोकमत की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने भी हरियाणा सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

मुश्किल से बची थी सुरजेवाला की जमानत

बीजेपी की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का नाम लेते हुए कहा कि 2019 में सुरजेवाला चुनाव हार गए थे और उन्हें जमानत भी बड़ी मुश्किल से बचानी पड़ी थी। दुग्गल ने यह भी कहा कि राजस्थान से सुरजेवाला राज्यसभा सांसद बने हैं। उनकी जात-पात की टिप्पणी शोभा नहीं देती। मुख्यमंत्री के "एक्सीडेंटल" शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह शब्द गलत है, जबकि कांग्रेस के लिए यह शब्द ज्यादा प्रचलित है।

हरियाणा में 24 फसलों की हो रही MSP पर खरीद

दुग्गल ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है और किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

आसमान की तरफ थूकना बंद करें

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने रणदीप सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि "उन्हें आसमान की तरफ देखकर थूकना बंद करना चाहिए।" उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा में 14 फसलें  MSP पर खरीदी जा रही थीं। जिन्हें अब बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। अत्रे ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों के लिए 50 से अधिक विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, जो उनकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!