Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Dec, 2022 05:29 PM

मंत्री कमल गुप्ता द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता भड़क गए और बेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। उधर बीजेपी विधायकों ने भी भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पर की कार्यवाही जारी है। इस दौरान मंत्री कमल गुप्ता द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता भड़क गए और बेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। उधर बीजेपी विधायकों ने भी भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इससे पहले कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ। मुख्मंत्री मनोहर लाल ने कौशल रोजगार निगम को लेकर जवाब दिया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने आ गए। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस नेताओं ने सदन के वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायकों के साथ सदन में वापस लौट आए।
दूसरे दिन की कार्यवाही के छोटे-बड़े अपडेट्स
-
कौशल रोजगार निगम को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद सदन में एक बार फिर से उस वक्त हंगामा हो गया, जब शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक टिप्पणी कर दी। दरअसल गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर मिल रही छूट को लेकर होर्डिंग लगाए हुए थे। कांग्रेस नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन पोस्टरों को फाड़ दिया और होर्डिंग के ऊपर यात्रा के पोस्टर लगा दिए। मंत्री की इस बात पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। कुछ कांग्रेसी विधायक बेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर कमल गुप्ता और कुछ अन्य भाजपा विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। विधानसभा स्पीकर ने मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत करवाया। स्पीकर गुप्ता ने मंत्री कमल गुप्ता को हिदायत देते हुए कहा कि पोस्टर फाड़ने के मुद्दे को लेकर कानूनी प्रक्रिया अपनाओ, सदन में इस पर चर्चा नहीं की जा सकती।
-
सत्र के दूसरे दिन पर की कार्यवाही जारी है। इस दौरान कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मुख्मंत्री मनोहर लाल ने कौशल रोजगार निगम को लेकर जवाब दिया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने आ गए। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस नेताओं ने सदन के वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायकों के साथ सदन में वापस लौट आए।
-
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने शून्यकाल के दौरान पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने के फैसले पर मुहर लग गई है। प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए। इसी के साथ कुंडू ने अपने हलके में जलभराव से खराब हुई फसलों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले सत्र में भी उपमुख्यमंत्री ने समय पर मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी के साथ विधानसभा की कई मांगों को लेकर बलराज कुंडू ने आवाज उठाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)