Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Jan, 2026 02:34 PM

हरियाणा में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। गोहाना क्षेत्र के गांव कथूरा में बुधवार सुबह एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। गोहाना क्षेत्र के गांव कथूरा में बुधवार सुबह एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि बिजली गिरने से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, 2 दिन से लगातर हो रही बारिश में आज सुबह जोरदार कड़क के साथ आसमानी बिजली कथूरा गांव के एक मकान पर जा गिरी। बिजली गिरने से मकान का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया और बिजली के घरेलू उपकरण और सामान भी खराब हो गए।
जोरदार गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली

मकान मालिक ने बताया कि आज सुबह हुई बारिश के दौरान जोरदार गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली मकान की छत पर आ गिरी। जिससे छत काफी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा घर में रखे बिजली के सारे उपकरण खराब हो गए। बचाव ये रहा कि परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण

आसमानी बिजली गिरने पर ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने से पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। उन्होनें प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)