Edited By Manisha rana, Updated: 06 Jul, 2023 09:00 AM

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स की लेडी कांस्टेबल ने समझदारी दिखाते हुए मौके पर सुरक्षित डिलीवरी करा जच्चा बच्चा की जान बचाई है।
अंबाला : हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स की लेडी कांस्टेबल ने समझदारी दिखाते हुए मौके पर सुरक्षित डिलीवरी करा जच्चा बच्चा की जान बचाई है। डिलीवरी के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने एंबुलेंस की मदद से जच्चा-बच्चा को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों सुरक्षित हैं, जिसके बाद परिजन अपने जच्चा-बच्चा को अपने साथ ले गए।
दरअसल मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे एसआई विजेंद्र सिंह, एएसआई राजेश कुमार गश्त पर तैनात थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने प्लेट फॉर्म नंबर-7 से सूचना दी कि एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद महिला कॉन्स्टेबल रेणु मौके पर पहुंची। रेणु ने मौके पर सूझबूझ दिखाते हुए डॉक्टरों से पहुंचने से पहले ही सुरक्षित डिलीवरी करा दी। इसके बाद जांच के लिए जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस की मदद से रेलवे अस्पताल पहुंचाया।
रेलवे पुलिस फोर्स के मुताबिक, भगत नगर, होशियारपुर निवासी संतोष अपने पति लखन के साथ अंबअंधोरा से अंबाला कैंट आई थी। प्रसव पीड़ा होने के कारण महिला प्लेट फॉर्म पर ही तड़प रही थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)