Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2024 10:15 AM
सिरसा की सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंची।
कालांवाली (श्रवण प्रजापति) : सिरसा की सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंची। इस दौरान सैलजा ने कहा कि उन्होंने पहले आना था, लेकिन मौसम खराब के कारण वह नहीं आ पाई इसलिए थोड़ी देर हुई है। उन्होंने कहा कि संत वकील साहब बहुत ही अच्छा ज्ञान देने वाले संत थे। उनकी कमी देश और प्रदेश में ही नहीं पूरे विश्व में खलेगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं बहुत बार डेरा में आई और उनसे मिली। मेरे पिताजी भी आते-जाते थे, हमारा आना-जाना यहां अक्सर रहता था। वहीं सैलजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संगठन को लेकर स्क्रीन कमेटी की बैठक हो चुकी है, चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है और संगठन भी उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा को लेकर कहा कि सभी लोग पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, अपने-अपने ढंग से सभी लोग लगे हुए हैं। वह भी प्रचार कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)