आदमपुर मंडी पहुंच कुलदीप बिश्नोई ने फसलों के उठान का लिया जायजा, लोगों को PM की रैली में पहुंचने का दिया न्यौता

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Apr, 2025 01:46 PM

kuldeep bishnoi reached adampur mandi

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को आदमपुर में जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों से बात करके उन्हें दूर करवाने के निर्देश दिए।

मंडी आदमपुर ( हरभगवान भारद्वाज) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को आदमपुर में जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों से बात करके उन्हें दूर करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मंडी में गेहूं व सरसों के उठान का जायजा लिया और किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विधायक रणधीर पनिहार भी उनके साथ थे। आदमपुर पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व हलकावासियों ने उन्हें दादा बनने पर बधाई दी। 

PunjabKesari

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आदमपुर में विकास कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते लोगों को कुछ परेशानियां जरूर हो रही हैं लेकिन काम ऐसा हो जाएगा कि आप लोगों को आने वाली पीढ़ी को भी इसका फायदा मिलेगा। विकास कार्यों के चलते लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों एवं ठेकेदारों से बातचीत की जाएगी और उन्हें लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा जाएगा ताकि बरसात से पहले काम पूरा सके। 

उन्होंने आदमपुर हलके के लोगों को प्रधान नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल की रैली के लिए निमंत्रण दिया और हलके के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। हवाई अड्डे के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी। आदमपुर हलके से भी हजारों कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए हिसार पहुंचेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल का सपना था कि हिसार में एक बड़ा एयरपोर्ट बने। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हिसार एयरपोर्ट की दिशा में ऐतिहासिक काम किए हैं और अब यहां से हवाई उड़ानें शुरू होना पूरे हिसार क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई विधायक रणधीर पनिहार की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!