Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Sep, 2022 08:56 PM

उदयभान ने कहा कि पूरा हरियाणा जानता है कि कुलदीप बिश्नोई की सोच हमेशा से दलित विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना कुछ स्वार्थ लोलुप नेताओं को हजम नहीं हुआ।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कुलदीप बिश्नोई के ब्यान को निम्न स्तर का बताते हुए कहा कि वे कुलदीप बिश्नोई की घटिया बयानबाजी का जवाब देना उचित नहीं समझते। उन्होंने "एचपीसीसी में खड़ाऊँ रखने" वाले बयान को कुलदीप की बेहद घटिया मानसिकता बताया और कहा कि पूरा हरियाणा जानता है कि कुलदीप बिश्नोई की सोच हमेशा से दलित विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना कुछ स्वार्थ लोलुप नेताओं को हजम नहीं हुआ।
ED और CBI के डर से थामा बीजेपी का दामन: उदयभान
उदयभान ने में कुलदीप को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है तो हरियाणा के लोगों को पता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का जनक कौन है। खुद कुलदीप बिश्नोई पर आयकर विभाग के छापे के बाद से ही विदेशों में अकूत दौलत, मनी लॉन्ड्रिंग और काली कमाई के आरोप लगे। आज बिश्नोई उन्हीं लोगों की गोद में बैठ गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में इस बात की चर्चा है कि कुलदीप बिश्नोई ने इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई की जांच से खुद को बचाने के लिए आदमपुर की जनता के विश्वास को धोखा देकर भाजपा के सामने समर्पण कर दिया। आज उनके विश्वासघात के चलते ही आदमपुर को उप-चुनाव का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आज पूरे हरियाणा में घपले-घोटालों की सरकार चल रही है। हर रोज भ्रष्टाचार, घूसखोरी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। कुलदीप बिश्नोई ऐसी भ्रष्ट सरकार को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।
हरियाणा की गठबंधन सरकार से मुक्ति चाहते हैं लोग: उदयभान
उदयभान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनका बढिय़ा तालमेल है और वो सबको साथ लेकर पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके पद संभालने के बाद हरियाणा में कांग्रेस और मजबूत हुई है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 11 पूर्व विधायकों समेत भाजपा, जजपा, इनेलो, आम आदमी पार्टी और बसपा के सैंकड़ों पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम कर हरियाणा को भाजपा-जजपा की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति दिलाने के संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)