कांग्रेस से मोह भंग हो गया है तो विधायक पद से इस्तीफा देकर BJP में जाए बिश्नोई- हुड्डा

Edited By Vivek Rai, Updated: 19 Jul, 2022 09:00 PM

kuldeep bishnoi can join bjp after resigning from mla post hooda

हुड्डा ने कहा है कि अगर कुलदीप बिश्नोई का मोह कांग्रेस से भंग हो चुका है, तो अपनी सीट से इस्तीफा देकर बेशक भाजपा में चले जाएं। अजय माकन द्वारा किरण चौधरी को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अजय माकन ने जो भी बयान दिया तथ्यों के आधार पर दिया...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर कुलदीप बिश्नोई का मोह कांग्रेस से भंग हो चुका है, तो अपनी सीट से इस्तीफा देकर बेशक भाजपा में चले जाएं। अजय माकन द्वारा किरण चौधरी को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अजय माकन ने जो भी बयान दिया तथ्यों के आधार पर दिया है।

 

डीएसपी की हत्या से कानून व्यवस्था की सच्चाई आई सामने- हुड्डा

 

हुड्डा ने मेवात क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे माफियाओं द्वारा डीएसपी की जघन्य हत्या के मामले को बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना बताया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी डीएसपी लेवल के किसी अधिकारी को ड्यूटी पर इस प्रकार से मारा जा सकता है और विधायकों तक को धमकियां दी जा सकती हैं, तो समझने वाली बात है कि सरकार के प्रति आम जनमानस का कितना विश्वास होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार नाम की कोई चीज ना हो। जहां विधायक तक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। यह बेहद चिंतनीय विषय है। सरकार आम आदमी का विश्वास खो चुकी है। सरकार को सख्त कदम उठाते हुए जनता में विश्वास पैदा करना चाहिए। एक बड़ी और सख्त कार्यवाही करके आम आदमी में फैली असुरक्षा की भावना को दूर करना चाहिए।

 

किरण चौधरी को लेकर माकन के बयान पर भी बोले हुड्डा

 

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इस मौके पर माकन द्वारा दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि अजय माकन ने जो भी बयान दिया तथ्यों के आधार पर दिया है। राज्यसभा चुनाव में हाईकमान का काउंटिंग एजेंट था। पूरी जांच करने के बाद माकन ने यह बात कही है। हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है। अगर बिश्नोई का मोह कांग्रेस से भंग हो चुका है तो अपनी सीट से इस्तीफा देकर बेशक भाजपा में चले जाएं। मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस पूरी तैयारी से सरकार को घेरेगी ऐसे संकेत हुड्डा ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना प्रदेश में नए नए मुद्दे सामने आ रहे हैं। हाल ही में सबसे बड़ा मुद्दा कानून व्यवस्था है। प्रदेश में माइनिंग माफिया पुलिस अधिकारियों के कत्ल कर रहे हैं। प्रदेश में बदमाश जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। रोजाना अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार को इन मुद्दों पर विपक्ष घेरने का काम करेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!