रक्तदान से बड़ा नहीं कोई दान.., सेवा पखवाड़ा में बोले कृष्ण कुमार बेदी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Sep, 2025 06:40 PM

krishna kumar bedi on organizing blood donation camp under seva pakhwada

सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को स्थानीय जयराम सदन में पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महेंद्रगढ़: सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को स्थानीय जयराम सदन में पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह व पूर्व विधायक सीतराम यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर जैसे अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने जय राम सदन महेंद्रगढ़ में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "रक्तदान है महादान, इससे बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से हम अनेक नागरिकों की जान बचा सकते हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।" 

इस मौके पर हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे देश में सेवा कार्य चल रहे हैं। महेंद्रगढ़ में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने भारी संख्या में भाग लेकर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी रक्तदान को सर्वोत्तम दान माना गया है क्योंकि यह सीधे किसी के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है। उक्त कार्यक्रम को नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़  के विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव,अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव  ने संबोधित कर रक्तदान के लिए  लोगों को प्रेरित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में 75 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

रामबिलास शर्मा की सरस्वती को भगवान शिव का आशीर्वाद-कृष्ण बेदी 

शुक्रवार को जयराम सदन महेंद्रगढ़ में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर चल रहे सेवा पखवाड़े पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को भगवान शिव का आशीर्वाद है। उनके द्वारा बोली गई बातें सत्य होती हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार जब भाजपा सत्ता में आई तो उससे पहले हरियाणा में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री होते थे। उस समय मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा के साथ तत्कालीन महामहिम राज्य पाल को पार्टी की तरफ से एक ज्ञापन देने राजभवन में पहुंचे थे। इस दौरान रामबिलास शर्मा ने कहा था कि चुनाव के बाद हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। कृष्ण बेदी उस सरकार में मंत्री होंगे। उस समय मैने टिकट की उम्मीद भी नहीं थी और टिकट भी मिली 2014 में बनी भाजपा सरकार में मंत्री भी बना। 

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि लोग तो कहते हैं कि महेंद्रगढ़ भाजपा की छावनी है मैं कहता हूं की जय राम सदन पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का आवास उस छावनी का हेड क्वार्टर है क्योंकि जब से वे भाजपा पार्टी के वर्कर बने हमेशा इस हेड क्वार्टर में आकर ही पार्टी के प्रति पूर्व मंत्री  रामबिलास शर्मा से मार्गदर्शन लेते थे, यही मीटिंग में पहुंचकर पार्टी के लिए किए जाने वाले कार्य के लिए आदेश लेते थे, यहीं से हमने पार्टी की रीति नीति और संविधान को जाना, आज हम जो कुछ हैं यहीं से प्रेरणा और उच्च आदर्श मिले, जिनकी बदौलत देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने एक किस्सा और सुनाया कि भाई पूर्व कुछ नहीं होता, एक व्यक्ति ने किसी केबारे में कहा कि, यो तो चुनाव हार लिया। इब तो इसकी कोई उम्मीद नहीं और यो तो पूर्व हो लिया। एक दिन गांव में पंचायत थी। जिस व्यक्ति के बारे में कहा गया, वह पंचायत की अध्यक्षता कर रहा था। उसने पंचायत में ताना देने वाले व्यक्ति को बुलाया गया। जिस पेड़ के नीचे पंचायत हो रही थी, उस पेड़ के बारे में पूछा कि आज इसके फल भी नहीं लग रहे। उसने कहा कि फल लगने की ऋतु गई। पत्ते भी झड़ गए। लेकिन जब मौसम आएगा तो फल भी लगेंगे और पत्ते भी लगेंगे। जिसके बारे में कहा गया था कि यो तो पूर्व हो लिया कुछ नहीं, फिर चुनाव आएंगे और मैं भी चुनाव जितूंगा और मंत्री बनूंगा। चुनाव आए और मंत्री बना। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलु हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, सेवा पखवाड़ा प्रदेश संयोजक डॉ. पुष्पा बिश्नोई, नगराधीश डॉ. मंगलसेन, डीएसपी दिनेश कुमार, चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशा शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, तहसीलदार अजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी, जिला पार्षद देवेंद्र यादव, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी, नगरपालिका के पूर्व प्रधान रमेश शर्मा, अमित भारद्वाज पाली, डॉ. शोभा, नवीन शर्मा राठीवास, अमित मिश्रा, संदीप मालड़ा, सुरेश कुराहवटा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!