महिलाओं को  2100 देने की जो घोषणा को लेकर कृष्ण बेदी का बयान,बोले-हमने पूरी कर दी...

Edited By Isha, Updated: 27 Mar, 2025 04:42 PM

krishna bedi s statement on the announcement of giving rs 2100 to women

यह बजट विकास के पहिए को स्पीड देने वाला बजट है, पूर्ण रूप से प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला- हर वर्ग को आर्थिक समृद्धि देने वाला- हर वर्ग को विकास की धारा से जोड़ने वाला बजट है, यह बजट हरियाणा की

चंडीगढ( चंद्रशेखर धरणी): यह बजट विकास के पहिए को स्पीड देने वाला बजट है, पूर्ण रूप से प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला- हर वर्ग को आर्थिक समृद्धि देने वाला- हर वर्ग को विकास की धारा से जोड़ने वाला बजट है, यह बजट हरियाणा की जनता को राह देने वाला बजट है, चुनाव पूर्व हमारे द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने वाला बजट है, सितंबर में महिलाओं को 2100 देने की जो घोषणा हमने की वह मार्च में हमने पूरी कर दी जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश -तेलंगाना इत्यादि में जो कांग्रेस ने खटाखट वाले वायदे किए थे उनके बारे में अभी तक सोच भी नहीं पाए।

 

हरियाणा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट है। हर महिला के हाथ में पैसा आएगा महिला अपनी हर जरूरतों को अपनी हर खुशी को पूरी कर पाएगी। मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार से इस बजट के अंदर प्रावधान किए हैं मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। 


किसानी हर किसी की आर्थिक समृद्धि की जड़ है : बेदी

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो, किसानी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो, मजदूर- किसान- महिला- युवा- छोटे उद्योगपतियों समेत हर वर्ग की चिंता इस बजट के माध्यम से किए हैं। पिछले 3 महीने जिस प्रकार से मुख्यमंत्री हर वर्ग से मिले उसका निचोड़ इस बजट में दिख रहा है। किसान को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए, युवको को रोजगार देने के लिए, नए रोजगार पैदा करने के लिए बहुत बड़ा विजन इस बजट के अंदर मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।

 

किसान के माध्यम से ही हमारे प्रदेश -देश की इकोनॉमी मजबूत होती है। किसान के पास पैसा आता है तो गांव के छोटे दुकानदार से लेकर शहर की बड़ी दुकानों तक पैसा आता है। मिस्त्री- मजदूरों को रोजगार मिलेगा, सीमेंट वाले को रोजगार मिलेगा, इसलिए किसान हमारा बेस है इसलिए मुख्यमंत्री ने किसान पर फोकस किया है। चाहे उद्यान का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो, पशुपालन की बात हो हर बात पर फोकस हुआ है। इसके साथ-साथ नकली दवाई पर रोक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मेरे पास शब्द नहीं है कि मुख्यमंत्री का किस प्रकार से धन्यवाद करूं।

 

अनिल विज जी एक बार बोले विपक्षी खड़े होकर भाग गए : बेदी

कृष्ण बेदी ने कहा कि पिछले 11 साल से सरकार का हिस्सा हूं चाहे मंत्री के रूप में रहा या मुख्यमंत्री के पॉलीटिकल एडवाइजर के रूप में रहा, हर बार कांग्रेस ने बजट को कर्ज बढ़ाने वाला बताया। उनके यही शब्द रहे। उनकी यह बातें हम जरूर सुनते हैं लेकिन जनता उनकी नहीं सुनती।

जनता उनकी किसी बात पर विश्वास नहीं करती। उनका खुद का कॉन्फिडेंस लूज हो चुका है। कांग्रेस और विपक्ष इस वक्त टेंशन में है जो कि पॉजिटिव नहीं सोच सकते उनकी नियत अनुसार उन्हें बरकत भी मिल रही है। वह पॉजिटिव नहीं सोच रहे तो जनता भी उनके बारे में पॉजिटिव नहीं सोच रही।
 

जनता ने पूरे विपक्ष को धरातल पर उतार दिया है। उनके पास केवल निंदा चुगली और आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं बचा। हमारे मुख्यमंत्री या कोई मंत्री उन्हें जवाब देता है तो वह मैदान छोड़कर भाग जाते हैं। पिछले ढाई महीने से शोर मचा रखा था कि अनिल विज कुछ बोलते नहीं जब अनिल विज जी एक बार बोल यह खड़े होकर भाग गए। इनके पास कहने के लिए तो कुछ नहीं लेकिन सुनने की शक्ति भी नहीं है। सच तो यह है कि लोगों को विश्वास ही नहीं रहा कि विपक्ष हमारे मुद्दे उठा लेगा। 

कांग्रेसी लीडरशिप कमजोर, इसलिए विल पावर की कमी : कृष्ण बेदी

नेता प्रतिपक्ष ना चुनने के सवाल पर बेदी ने कहा कि 2000 से 2003 तक रतनलाल कटारिया जी प्रदेश के अध्यक्ष रहे तो किसी ने उनसे सवाल किया था कि भाजपा को खत्म कर देंगे उन्होंने जवाब दिया था कि भाजपा को खत्म करते करते अब तक कांग्रेस की चार पीढ़ियां चली गई, लेकिन बीजेपी खत्म नहीं हुई। अब इन्होंने कहा था कि जल्द नेता प्रतिपक्ष दे देंगे लेकिन उसके बाद से अब तक हमने महाराष्ट्र में सरकार बना ली दिल्ली में सरकार बना ली दोनों जगह मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल भी बना दिया।
 

इनसे नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया। अब हमने नगर पालिकाओं नगर निगमों में भी सरकार बना ली लेकिन इनसे नेता प्रतिपक्ष नही चुना 37 में से 1 को चुनना है लेकिन इनके पास विल पावर नहीं है, यह कमजोर लीडरशिप है, निकाय चुनाव में मिली बड़ी विक्ट्री को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मतदाताओं ने हमारे ऊपर विश्वास किया है हमें आशीर्वाद दिया है उनका हमारे ऊपर बहुत बड़ा एहसान है। हमारे नेता और हमारे प्रधानमंत्री पर जनता विश्वास करती हैं। टीम नायब सिंह सैनी और टीम मोहनलाल बडोली ने जबरदस्त काम किया है। बड़ी गंभीरता से हमने चुनाव लड़ा और लोगों ने हमारी गंभीरता के साथ अपने आप को जोड़ा। ट्रिपल इंजन की सरकार पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्होंने हमें ताकत दी है, उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। निकाय क्षेत्रों में हर समस्या का समाधान होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!