14 फरवरी को चंडीगढ़ में मंत्रियों के साथ होगी किसानों की बातचीत, बैठक की रणनीति तैयार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 03:16 PM

kisan andolan farmers meeting with ministers in chandigarh on february 14

आज सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की और किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की।

सोनीपत (सन्नी मलिक): एमएसपी गारंटी कानून बनाने को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी बीच किसान आंदोलन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं और सरकार के सामने किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाने पर विचार कर रहे हैं। आज सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की और किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की। 

14 जनवरी को किसानों की मंत्रियों से मुलाकात

अब किसान आंदोलन को नई दिशा देने वाले संगठनों को केंद्र सरकार द्वारा बातचीत का न्यौता दिया गया है और 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान संगठन के नेताओं से कई विभागों के मंत्रियों की मुलाकात होगी और चर्चा वहीं से शुरू होगी, जहां करीब 1 साल पहले बंद हुई थी। इसी को लेकर आज किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सोनीपत में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और गैर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता होंगे और सरकार ने सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को वहां मौजूद रहने का आग्रह भी किया है।

26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टरों मार्चः किसान नेता  

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को पूरे देश में हमने 5 ऐसी जगह चिन्हित की है, जहां किसान शांतिपूर्ण तरीके से 12 बजे से लेकर ढाई बजे तक अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर खड़े होकर अपना विरोध जाता सकते है। इसमें साइलो, मॉल, नेशनल हाईवे के नजदीक, टोल प्लाजा और बीजेपी कार्यालय शामिल है। किसानों का यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झूठ बोलने में लगे हैं कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। अगर हरियाणा का किसान इस आंदोलन में शामिल नहीं है तो क्यों हरियाणा के किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उन्हें क्यों बोर्डर पर जाने से रोका जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!