कांग्रेस की हार अंदरूनी कलह का नतीजा... राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Nov, 2025 03:52 PM

kiren rijiju reacts rahul gandhi allegations of vote chori in haryana election

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हार का कारण विपक्ष की “अंदरूनी कलह और संगठनात्मक अस्थिरता” है, न कि किसी...

हरियाणा डेस्कः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हार का कारण विपक्ष की “अंदरूनी कलह और संगठनात्मक अस्थिरता” है, न कि किसी तरह की वोट चोरी। रिजिजू ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में तालमेल की भारी कमी थी। सैलजा ने खुद कहा था कि हरियाणा में हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे क्योंकि हमारे ही नेता हराने में लगे हैं। संपत सिंह और राव नरेंद्र सिंह ने भी यही बात कही थी कि कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कई कांग्रेस नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी उनके नेता रहेंगे, वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

भाजपा में अनुशासन और समर्पण से जीतते हैं: रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि भाजपा की सफलता का राज अनुशासन, काडर और कार्यकर्ताओं के समर्पण में है। उन्होंने कहा कि भाजपा में व्यवस्था का मतलब अनुशासन और त्याग है। विपक्ष में रहते हुए हमने कभी लोकतांत्रिक व्यवस्था को गाली नहीं दी। अदालतों में गए, परंतु फर्जी आरोप नहीं लगाए।

राहुल गांधी देश को बदनाम करने की कोशिश में

रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे Gen Z युवाओं को उकसाने और देश की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने के षड्यंत्र में लगे हैं, लेकिन उनका षड्यंत्र कभी सफल नहीं होगा। जनता मोदी जी के साथ खड़ी है।

वोट चोरी कोई कंसेप्ट ही नहीं है: राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने सालों तक देश चलाया, क्या उन्होंने वोट चोरी से सरकार बनाई? वोट चोरी जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। ऐसे आइडिया राहुल को विदेश से मिलते हैं, और राहुल उसे लाउड स्पीकर की तरह यहां बजाते हैं।

रिजिजू ने यह भी कहा कि वोटिंग से पहले हर पार्टी को वोटर लिस्ट दी जाती है, अगर कांग्रेस मेहनत करती तो आरोप लगाने की नौबत नहीं आती। राहुल गांधी अपनी विफलता का ठीकरा चुनाव आयोग और ईवीएम पर फोड़ते हैं, लेकिन देश का युवा समझदार है और वह मोदी जी के साथ खड़ा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!