किसानों के पक्ष में बॉर्डर कूच करने को तैयार खाप पंचायतें, नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में हुई पंचायत

Edited By Manisha rana, Updated: 15 Dec, 2024 03:23 PM

khap panchayats are ready to march to the border in support of the farmers

किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत करते हुए खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया। साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल के लिए खाप तैयार है, जैसे ही कॉल खाप के पास आएगी तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत करते हुए खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया। साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल के लिए खाप तैयार है, जैसे ही कॉल खाप के पास आएगी तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करेंगे। साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है।

जानकारी के मुताबिक दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की पंचायत प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जहां खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, वहीं सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर भी खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल का खापों को इंतजार है और कॉल मिलते ही बॉर्डर कूच करेंगे। करीब दो घंटे चली 

नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप से अलग होकर 8 गांवों की बनी पंचायत में एक गांव ने फोगाट खाप को समर्थन दिया है। प्रयास है कि फोगाट खाप फिर से एकजुट होगी और आपसी भाईचारा कायम करेंगे। प्रधान ने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अगर इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है तो बड़ा आंदोलन होगा। सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म करते हुए सरकार का धन्यवाद करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!