NDA ने राज्यसभा सांसद बनने में मेरी मदद की, इसलिए मैं सरकार का ही हिस्सा: कार्तिकेय शर्मा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Nov, 2023 06:08 PM

karthikeya sharma said i am part of nda government

राज्यसभा सांसद सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनको वोट का कोई लालच नहीं है, निर्दलीय चुनाव लड़ा और एनडीए ने उनको राज्यसभा सांसद बनाने में मदद की...

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): राज्यसभा सांसद सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनको वोट का कोई लालच नहीं है, निर्दलीय चुनाव लड़ा और एनडीए ने उनको राज्यसभा सांसद बनाने में मदद की। इसी कारण वे सरकार के ही पार्ट हैं। सीएम के निर्देशों पर जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमस्याएं सुनते हुए सरकार की नीतियों को धरातल पर लाभ पहुंचाने में लगे हैं। हरियाणा में विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही वे सरकार के साथ जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।

यह बात सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दादरी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। सांसद ने माना कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्रों में हैं खामियां हैं। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर ऐसी समस्याएं आ रही हैं। हालांकि सांसद व विधायक ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए फील्ड में उतरे हुए हैं तो अधिकारियों के साथ मिलाकर समाधान करवा रहे हैं।

सांसद ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों में देरी का कारण पर्यावरण प्रदूषण है तो कहीं टेंडर होने के बाद की प्रक्रिया है। एनजीटी के नियमों में बदलाव होने पर दोबारा से धरातल पर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा भी की और जल्द समाधान करने बारे निर्देश दिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!