Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 May, 2023 05:18 PM
जिले के मनस्वी शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 101वां स्थान प्राप्त किया है। मनस्वी ने थॉपर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे पांच बार यूपीएसपी की परीक्षा दे चुके हैं और तीन बार सफल हो चुके हैं...
करनाल : जिले के मनस्वी शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 101वां स्थान प्राप्त किया है। मनस्वी ने थॉपर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे पांच बार यूपीएसपी की परीक्षा दे चुके हैं और तीन बार सफल हो चुके हैं। उनका लक्ष्य आईएएस बनने का था और वे अपने सपने को पूरा करने में कामयाब रहें हैं।
मनस्वी शर्मा प्रोफेसर राधेशाम शर्मा के पुत्र है। उनके पिता राधेशाम शर्मा करनाल के गर्वंमेंट पीजी कॉलेज में प्राचार्य रह चुके हैं और इसके बाद चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के वाइस चॉंसलर रह चुके हैं। मनस्वी शर्मा की इस कामयाबी पर पूरे करनाल को गर्व है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)