Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Nov, 2025 04:22 PM

हरियाणा के करनाल जिले के निशानेबाज अनीश भानवाला ने मिस्र (Egypt) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (सिंगल्स) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के निशानेबाज अनीश भानवाला ने मिस्र (Egypt) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (सिंगल्स) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यह इस इवेंट में भारत का पहला पदक है। अनीश के इस प्रदर्शन ने न केवल देश का मान बढ़ाया है, बल्कि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
अनीश के परिजनो ने बताया कि उसका मुकाबला बेहद कड़ा था, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव और सटीक निशानेबाजी के दम पर शानदार वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले भी अनीश एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को मेडल दिला चुके हैं।
उन्होनें ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था, लेकिन अब उनका लक्ष्य आने वाले टूर्नामेंट्स में और मजबूत वापसी करना है। अनीश की इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे करनाल में खुशी की लहर है। उनके माता-पिता, दादी और कोच ने इस जीत को मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)