बेटे की मौत को परिजनों ने समझा था नॉर्मल, फिर फोन चेक करने पर हुआ बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Jul, 2025 02:05 PM

kaithal family thought the son s death was normal

कैथल के शीतलपुरी डेरे के तालाब के पास युवक दीपक का शव पर पुलिस ने गैर इरातन हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कैथल के सिरटा रोड़ निवासी चिंकी

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के शीतलपुरी डेरे के तालाब के पास युवक दीपक का शव पर पुलिस ने गैर इरातन हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कैथल के सिरटा रोड़ निवासी चिंकी, सनसिटी निवासी नितिन और नरवाना के चमेला कालोनी निवासी दीपक के रूप में हुई है।

सिटी थाना प्रभारी गीता ने बताया कि बालु निवासी महेंद्र पाल की शिकायत अनुसार उन्हें 8 जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि उनके 30 वर्षीय बेटे दीपक का शव तालाब के पास पड़ा है। मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। तब परिजनों ने कानून कार्रवाई से मना कर दिया। इसके लिए परिजनों ने लिखित रूप में कानून कार्ऱवाई न करने की बात कही थी। लेकिन परिजनों ने जब दीपक मोबाइल में कुछ रिकॉर्डिंग्स और कॉल डिटेल्स मिली। इसके बाद उन्होंने दीपक के एक जानकार जीवनप्रीत से इस बारे में बात की।

नशे में जहरीला पदार्थ देने का आरोप

शिकायत में परिजनों ने बताया कि उन्हें जीवनप्रीत ने बताया कि 7 जुलाई को दीपक का उसके पास फोन आया था और दीपक ने उसे नशा लेने के लिए बुलाया था। वह दीपक के साथ हिंद सिनेमा के पास गया, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कैथल निवासी चिंकी भी मौजूद था। चिंकी ने दीपक से 1 हजार रुपए लेकर उसे एक नशीली पूड़िया दी थी। इसके बाद दीपक ने जीवनप्रीत को फ्रैंड्स कॉलोनी के पास उतार दिया और वहां से चला गया। शिकायतकर्ता अनुसार उन्हें शक है कि चिंकी ने उनके बेटे को नशे के नाम पर कोई जहरीला पदार्थ दिया, जिससे उसकी जान चली गई। इसकी शिकायत उन्होनें थाना शहर पुलिस को दी। 

मृतक दीपक को नशा देकर गए थे आरोपी

सिटी थाना प्रभारी गीता ने बताया कि आरोपी चिंकी व नितिन को तितरम मोड़ से गाड़ी सहित काबू किया गया तथा उनको नशा सप्लाई करने वाले आरोपी दीपक को नरवाना से काबू किया गया। आरोपी चिंकी व नितिन मृतक दीपक को गाड़ी में नशा देकर गए थे तथा आरोपी नरवाना निवासी दीपक से नशा खरीदकर लाए थे। सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!