Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jul, 2025 07:48 PM

कैथल के पेहवा चौक स्थित बालाजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात करने पर अस्पताल के संचालक राजीव कुमार और चिकित्सक डॉक्टर पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): पेहवा चौक स्थित बालाजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर अस्पताल के संचालक राजीव कुमार और चिकित्सक डॉक्टर पूनम के खिलाफ थाना शहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बालाजी अस्पताल में एक महिला का अवैध रूप से गर्भपात किया गया है। जब टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सामने आया कि यह अस्पताल मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) के लिए अधिकृत नहीं है, बावजूद इसके वहां गर्भपात की प्रक्रिया की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने इसे एमटीपी एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए संबंधित रिकॉर्ड को खंगाला और पूरी जानकारी जुटाकर शहर पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. पूनम, जिनके पास केवल बीएएमएस की डिग्री है, और संचालक राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेज दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)