Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Apr, 2023 05:46 PM

एक तरफ जहां सूबे की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं कैथल में बेटियों की बस सेवा को रुकवाने और शुरू करवाने को लेकर बीजेपी की राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और जेजेपी के चेयरमैन दीप मलिक आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं...
कैथल (जयपाल) : एक तरफ जहां सूबे की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं कैथल में बेटियों की बस सेवा को रुकवाने और शुरू करवाने को लेकर बीजेपी की राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और जेजेपी के चेयरमैन दीप मलिक आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि खुद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोडवेज अधिकारियों को आदेश देकर बेटियों के लिए चलाई जा रही बस की सेवा को बहाल करवाना पड़ा।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि जेजेपी के चेयरमैन दीप मलिक बीजेपी की मंत्री कमलेश ढांडा पर सरेआम आरोप लगा रहे हैं कि उसने जो उनके गांव की लड़कियों को शहर जाने के लिए बस की सेवा शुरू करवाई थी, उस बस की सेवा को बंद करने के लिए खुद मंत्री ने रोडवेज के जीएम को आदेश दिए हुए थे कि जब तक उनके आदेश नहीं होंगे तब तक बस सेवा शुरू नहीं करनी है। हालांकि मामला ज्यादा खींचने के बाद जब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास पहुंचा तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत बेटियों के लिए चलाई जा रही बस की सेवा को बहाल करवा दिया। जिसके बाद कल से चेयरमैन के गांव से कैथल के लिए बस की सेवा शुरू हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)