जेजेपी सदस्यता अभियान का प्रदेशभर में आगाज, पहले ही दिन हजारों नए सदस्य बने

Edited By Isha, Updated: 15 Jun, 2025 06:41 PM

jjp membership campaign begins across the state

रविवार को जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर में अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। 31 जुलाई तक चलने वाले जेजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी ): रविवार को जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर में अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। 31 जुलाई तक चलने वाले जेजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और जेजेपी ने हजारों नए सदस्य बनाए। विभिन्न जिलों में अन्य पार्टियों के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता भी अपने समर्थकों सहित जेजेपी में आए और जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

भिवानी और दादरी में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी के सभी मेहनती पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, शहर, कस्बे में जाकर लोगों को जेजेपी से जोड़ने का कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही अजय चौटाला ने भाजपा सरकार और कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि 100 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी आज अपने संगठन को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन प्रदेशाध्यक्ष बदलने और कई बार संगठन के गठन की डेडलाइन देने के बाद भी कांग्रेस जिला स्तरीय संगठन नहीं बना पाई है। जेजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा के विकास के दावे जमीनी स्तर पर कहीं भी नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से न तो भाजपा विधायक संतुष्ट है और न ही जनता, इसलिए अब मुख्यमंत्री के बारे में सभी कहने लगे है कि मुख्यमंत्री उड़नखटोले से नीचे उतरे। 

 

सोनीपत और जींद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार नए सदस्य बनाएगी, वहीं हर बूथ पर पार्टी के 25 मजबूत सक्रिय सदस्य भी बनाए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक सफर में उतार-चढ़ाव आते रहते है लेकिन मेहनत कभी कम नहीं होनी चाहिए, क्योंकि संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता। दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सोनीपत में इनेलो के पूर्व महासचिव दिलबाग अंतिल, कांग्रेस से डॉ अनूप सिंह दहिया ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की और पार्टी सदस्यता ग्रहण की। पत्रकारों के सवालों के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान का पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का बड़ा घोटाला सामने आया है। दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घोटाले की जांच सरकार प्रदेशभर में करवाएं, क्योंकि अकेले पंचकूला में करीब 250 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है तो ऐसे में पूरे हरियाणा में यह हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है इसलिए इसकी ईडी और सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

 

कैथल में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे में टिप्स दिए। सिरसा और फतेहाबाद में जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए ऐलान किया कि 18 जून को कैथल से जेजेपी युवा जोड़ो अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में कर्मठ युवाओं को जेजेपी से जोड़ा जाएगा और युवा ताकत से संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। हिसार में पूर्व विधायक नैना सिंह और पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नैना सिंह ने कहा कि जेजेपी में महिलाओं हिस्सेदारी हमेशा खास रही है और पार्टी के इस सदस्यता अभियान के तहत भी महिला शक्ति को जेजेपी के साथ जोड़ने में महिला पदाधिकारी-कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!