JJP ने मनाई जननायक चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर किया याद

Edited By Isha, Updated: 25 Sep, 2024 02:49 PM

jjp celebrated the 111th birth anniversary of jananayak chaudhary devi lal

देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती को जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर में पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिलों में नुक्कड़ सभाएं, रक्तदान शिविर, पौधरोपण, जरूरतमंदों की सहायता जै

चंडीगढ़: देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती को जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर में पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिलों में नुक्कड़ सभाएं, रक्तदान शिविर, पौधरोपण, जरूरतमंदों की सहायता जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जन-जन तक चौ. देवीलाल की विचारधारा पहुंचाई।

सिरसा में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला, उचाना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डबवाली में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

PunjabKesari

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपने जीवन में सदैव किसान, कमेरे के हितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष राजनीतिक पद तक पहुंचने वाले चौ देवीलाल ने धरातल पर अपने लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बेहतर योजनाएं बनाई और उन्हें अमलीजामा पहनाया।

अजय चौटाला ने कहा कि देवीलाल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज हरियाणा में बुजुर्गों को देशभर में सबसे अधिक पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि चौ देवीलाल द्वारा किसानों के कर्जे माफ कर उन्हें सुदृढ़ बनाने जैसे अनेक कार्य अन्य राज्य की सरकारों ने भी अपनाए थे। डॉ. चौटाला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह जरूरी है कि ऐसी महान शख्सियत के जीवन से प्रेरणा ली जाए।

PunjabKesari

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने परदादा जननायक चौ देवीलाल की जयंती पर उचाना के गांव गुरुकुल खेड़ा में उन्हें नमन कर अपने चुनाव प्रचार अभियान पर निकले। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल जैसे महान पुरुष के दिखाए हुए रास्ते पर जेजेपी निरंतर आगे बढ़ रही है और निस्वार्थ भाव से प्रदेश हित में जेजेपी का संघर्ष सदैव जारी रहेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों की वजह से देशभर में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव की क्रांति आई थी।


उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए जेजेपी ने राज्य में पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण, एससी कर्मचारियों के प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण, रोजगार कानून, एससी चौपालों का निर्माण, गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जैसे अनेक काम किए है, जिससे हर वर्ग के जीवन में अच्छा बदलाव आया और आगे भी ऐसे बड़ों ऐतिहासिक फैसलों से प्रदेश में बदलाव लाने का इरादा जेजेपी रखती है।


PunjabKesari

डबवाली के गांव चौटाला में स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि चौ देवीलाल बचपन में ही देश की आजादी के संघर्ष में कूद गए थे और इस संघर्ष में वे कई बार जेल भी गए। उन्होंने कहा कि वे शहीद भगत सिंह के भी सहयोगी रहे। दिग्विजय ने कहा कि चौधरी देवीलाल ताउम्र कमजोर वर्ग की बुलंद आवाज बनकर व किसानों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर देश में इन वर्गों को समृद्ध बनाने की ओर लगातार कदम उठाते रहे।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसी महान आत्मा की जयंती अवश्य मनानी चाहिए क्योंकि उनके जीवन के संघर्षों से ही युवाओं को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मूल्य व आदर्श प्राप्त होंगे। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल जन-जन के जननायक हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी नीतियों और सोच के चलते पूरा देश उन्हें श्रद्धा-भाव से किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के मसीहा के रूप में याद करता हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!