Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2023 06:13 PM

दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, रिलायंस जियो ने हरियाणा में विश्व स्तरीय होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए अपने एकीकृत एंड-टू-एंड समाधान, जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर दिया है
चंडीगढ़: दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, रिलायंस जियो ने हरियाणा में विश्व स्तरीय होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए अपने एकीकृत एंड-टू-एंड समाधान, जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर दिया है । यह सेवाएं अब करनाल, पानीपत और रोहतक में उपलब्ध हैं। जियो एयर फाइबर, लास्ट माइल कनेक्टिविटी की चुनौतियों को दूर करेगा और उन सब घरों और छोटे व्यवसायों को जोड़ेगा, जहां ऑप्टिकल-फाइबर के विस्तार में आने वाली जटिलताओं और देरी के कारण, अच्छा होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध नहीं था ।

जियो एयर फाइबर सेवाएं करनाल, पानीपत और रोहतक के बाद फिर पूरे हरियाणा में विस्तारित होंगी, जिससे राज्य भर में लाखों घर और व्यवसाय, विश्व स्तरीय डिजिटल एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड का आनंद ले सकेंगे। इस सेवा का शुभारंभ, क्षेत्र के डिजिटल परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रतीक है। हरियाणा में जियो एयर फाइबर का रोलआउट राज्य के लोगों को अत्याधुनिक कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करने की जियो की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है ।

जियो एयर फाइबर प्लान्स, 599 रुपये में 30 एमबीपीएस तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा और 899 रुपये और 1199 रुपये की प्लान्स में 100 एमबीपीएस तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं । ये सभी प्लान 550+ डिजिटल टीवी चैनल और लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करते हैं। 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान के साथ 13 लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी और 1199 रुपये के प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम सहित 15 लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फ्री उपलब्ध होगी ।