Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 04:37 PM
झज्जर के गांव बेरी में बढ़ते नशे और अपराध से युवाओं को बचाने के लिए कादयान खाप ने एक महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में कई बड़े फैसले कादयान खाप की तरफ से लिए गए हैं।
झज्जर (दिनेश मेहरा): झज्जर के गांव बेरी में बढ़ते नशे और अपराध से युवाओं को बचाने के लिए कादयान खाप ने एक महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में कई बड़े फैसले कादयान खाप की तरफ से लिए गए हैं, जिसमें मुख्य फैसला कादयान खाप के 16 गांव में रात की शादी और डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने इन गांवों की सीमाओं से शराब के ठेकों को दूर करने का भी फैसला लिया।
कादयान खाप के प्रधान राजपाल कादयान ने कहा कि रात की शादियों में अक्सर नशे के कारण डीजे पर कहासुनी होती है और खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है। इसलिए खाप की तरफ से फैसला लिया गया है कि कादयान खाप की 16 गांव में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कादयान खाप की तरफ से पढ़ाई और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगाl
वहीं, कादयान खाप के प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर के लघु सचिवालय में पहुंचकर जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया और पुलिस उपायुक्त लोकेश से मुलाकात करके सहयोग की अपील की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)