हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, बंदी ही सुनाएंगे गाना और होंगे कलाकार

Edited By Shivam, Updated: 17 Jan, 2021 01:07 AM

jails of haryana will have their own jail radio

नए साल की शुरुआत में बंदियों के कल्याणार्थ उनमें सकरात्मक ऊर्जा भरने और तनाव मुक्ति के लिए आज पानीपत की जिला जेल में राज्य के पहले जेल रेडियो की शुरुआत कर दी गई है। यह जेल हाल में निर्मित हरियाणा की सबसे नई जेल है। पानीपत जेल रेडियो का उद्घाटन जेल...

चंडीगढ़ (धरणी): नए साल की शुरुआत में बंदियों के कल्याणार्थ उनमें सकरात्मक ऊर्जा भरने और तनाव मुक्ति के लिए आज पानीपत की जिला जेल में राज्य के पहले जेल रेडियो की शुरुआत कर दी गई है। यह जेल हाल में निर्मित हरियाणा की सबसे नई जेल है। पानीपत जेल रेडियो का उद्घाटन जेल मंत्री रणजीत सिंह द्वारा किया गया। 

दिसंबर 2020 में फरीदाबाद, अंबाला और पानीपत जेल में जेल रेडियो के लिए बंदियों की ट्रेनिंग कराई गई थी। तिनका-तिनका फाउंडेशन ने जेल रेडियो स्‍टेशन की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पानीपत जेल के अधीक्षक जेल देवी दयाल, उप अधीक्षक जोगेंद्र सिंह और बाकी जेल स्टाफ भी मौजूद रहा। 

जेल मंत्री रणजीत सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि जेल में जेल रेडियो शुरू करने का अनूठा प्रयास जेलों को सुधार गृह बनाने की तरफ एक और अग्रणी कदम है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि जेल रेडियो की वजह से जेलों में संवाद की कमी पूरी होगी और बंदियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर महानिदेशक के.सेल्‍वराज ने कहा कि बहुत जल्द जिला जेल फरीदाबाद और केंद्रीय जेल अंबाला में भी जेल रेडियो शुरु कर दिए जाएंगे और इसके उपरांत हरियाणा की अन्य जेलों पर भी इसे शुरू करना प्रस्तावित है।

डॉ. वर्तिका ने बताया कि जेल रेडियो में रोजाना एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से जेलव्व्ॅ की गतिविधियों पर केंद्रित होगा। बंदी ही कलाकार होंगे। हरियाणा में इस समय करीब 18 हजार बंदी जेलों में हैं। पानीपत जेल में फिलहाल 940 बंदी हैं। पहले चरण में पानीपत जेल के छह बंदियों को रेडियो जाकी बनने का मौका मिला है। इन्‍हें रेडियो जाकी की टीशर्ट और रेडियो स्किल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सौंपा गया गया।

जेल रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित करने का उद्देश्य बंदियों के जीवन में सकरात्मक बदलाव लाना है और उनके अंदर हर्षोल्लास और ऊर्जा भरना है ताकि वे तनाव से दूर रहें और जेल में अपनी सजा का यापन शांति से कर सके। वर्कशाप के दौरान ही देखा गया है कि बंदियों में काफी सकारात्‍मक बदलाव आए हैं। वे अपने बारे में खुलकर बात करने लगे हैं और कहते हैं कि जेल से सजा यापन के बाद समाज के साथ घुलमिलकर रहेंगे। जेल रेडियो ने उन्‍हें नई जिंदगी दी है। जेल रेडियो के माध्‍यम से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी सामने आएगी।

बंदी बैरकों में ही रेडियो सुन सकेंगे। पूरी तरह से जेल का आतंरिक रेडियो स्टेशन होगा। बैरकों के बाहर स्पीकर लगाए गए हैं। रेडियो जाकी रोजाना अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रेरक कहानी सुनाएंगे। फरमाइश पर गीत सुनाएंगे। बंदियों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। ये सवाल पर्ची के माध्यम से पूछे जाएंगे।

फाउंडेशन की संस्थापक डा.वर्तिका नंदा ने बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में यह व्यवस्था देखी थी और तभी सोचा था कि अन्य जेलों में ऐसी शुरुआत कराएंगी। हरियाणा में उनकी पहल पर जेल प्रशासन के बंदियो के कल्याणार्थ जेल रेडियो की शुरुआत हो रही है। जिला जेल, आगरा में 2019 में तिनका-तिनका फाउंडेशन ने जेल रेडियो स्‍थापित किया है। यह मॉडल आफ प्रिजन रिफार्म के तौर पर दूसरी कई और जेलों में स्थापित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!