इसराना में व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था झगड़ा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 09:08 PM

israna person was crushed to death by tractor fight during idol immersion

पानीपत के इसराना में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत होकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के इसराना में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत होकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे गंगा माधव ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। फिलहाल इसराना ईंट भट्टे पर काम करते हैं। जब वह सरस्वती पूजा के लिए नाच गाना कर रहे थे तो वहां ट्रैक्टर चालक धमकी देते हुए कहा कि कोई आगे आया तो उस कुचल दिया जाएगा। उसने शराब भी पी रखी थी। तभी आरोपी ने उसके पिता को ट्रैक्टर कुचलकर हत्या कर दी।

लापरवाही की कारण हुआ हादसा- पुलिस अधिकारी

वहीं पुलिस अधिकारी धर्मवीर का कहना है कि ये लापरवाही का मामला है। वहां पर सभी ने शराब पी रखी थी। जिससे ट्रैक्टर काे निकालते हुए मृतक नीचे आ गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!