IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी को मिला प्रमोशन, नए साल पर सरकार ने दिया तोहफा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2026 06:57 PM

ips y pooran kumar ias wife has been promoted

नए साल की शुरुआत पर हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी सौगात देते हुए 4 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन प्रदान किया है। इनमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी और सीनियर आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार का नाम सबसे प्रमुख है।

चंडीगढ़ : नए साल की शुरुआत पर हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी सौगात देते हुए 4 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन प्रदान किया है। इनमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी और सीनियर आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार का नाम सबसे प्रमुख है। उन्हें हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (HAG) में पदोन्नति दी गई है, जिसके तहत अब उन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी के समान वेतन और भत्ते प्राप्त होंगे।

अमनीत पी. कुमार वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में आयुक्त और सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 2001 बैच की इस अधिकारी ने स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं। वे IIT मद्रास से हेल्थ इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर चुकी हैं। इसके साथ ही IAS विजय सिंह दहिया को भी HAG ग्रेड में प्रमोशन दी गई है। वहीं IAS पंकज यादव और विकास गुप्ता को प्रोफार्मा प्रमोशन प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि अमनीत के पति IPS वाई पूरन कुमार ने कुछ समय पहले पंचकूला स्थित आवास पर आत्महत्या की थी। मामले में तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर सहित 15 अधिकारियों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की FIR दर्ज की गई थी। यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी रही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!