इंटर कास्ट मैरिज: युवक के परिवार का किया बहिष्कार...प्रशासन से न्याय की गुहार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Feb, 2025 03:04 PM

inter caste marriage young man family boycotted justice from administration

हरियाणा में इंटर कास्ट मैरिज करने पर युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। जहां युवती पक्ष के लोगों की ओर से युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है।

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में इंटर कास्ट मैरिज करने पर युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। मामला भूना के ढाणी भोजराज गांव का है। जहां युवती पक्ष के लोगों की ओर से युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है। हालांकि गांव के सरपंच ने पंचायती तौर पर परिवार के बहिष्कार की बात से इनकार किया है। वहीं पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को उकलाना रोड पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। 

जानकारी के अनुसार इंटर कास्ट मैरिज करने वाले युवक के पिता साधु राम ने इस बारे में पुलिस को शिकायत भी दी है। 31 जनवरी के बाद से ही प्रेमी जोड़ा गायब है और दोनों ही परिवारों को उनकी कोई जानकारी नहीं है। ढाणी भोजराज की 26 वर्षीय बेटी और बीटेक फाइनल वर्ष के छात्र 22 वर्षीय सचिन 31 जनवरी की रात्रि को लापता हो गए थे। 

लड़की के पिता ने 2 फरवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें सचिन पर बहला-फुसलाकर कर ले जाने के आरोप लगाए थे। बाद में जानकारी मिली की दोनों ने इंटर कास्ट मैरिज कर ली है। इस बात से ही गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस मामले को लेकर 5 से 13 फरवरी तक गांव में कई बार पंचायत हुई भी हुई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!