शेयरिंग फार्मूले पर लागू होगी बीमा योजना: CM

Edited By Updated: 27 Mar, 2017 10:26 AM

insurance plan will be applicable on sharing formula cm

व्यापारी सम्मेलन में उम्मीद के अनुसार व्यापारी एकत्रित नहीं हुए। कार्यक्रम शुरू होने पर 11 बजे तक अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं लेकिन बाद में कुछ हद तक सभास्थल पर

कुरुक्षेत्र(धमीजा):व्यापारी सम्मेलन में उम्मीद के अनुसार व्यापारी एकत्रित नहीं हुए। कार्यक्रम शुरू होने पर 11 बजे तक अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं लेकिन बाद में कुछ हद तक सभास्थल पर व्यापारियों की भीड़ एकत्रित होने लगी। व्यापारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जिलास्तर पर व्यापारी सलाहकार समिति, किसानों की तर्ज पर व्यापारियों के लिए शेयरिंग फार्मूले पर बीमा योजना लागू करने, अचल सम्पत्तियों के लिए मार्कीट रेट और कलैक्टर रेट को 1 अप्रैल से एक समान करने, 1 अप्रैल से बिजली के दामों में 15 से 60 पैसे प्रति यूनिट कम करने, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त 25 लाख रुपए तक के वैट/सी.एस.टी. के रिफंड की अनुमति देने में सक्षम, जबकि अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त या मुख्यालय के अन्य अधिकारी 25 लाख रुपए से अधिक के वैट/सी.एस.टी. रिफंड करने के लिए अधिकृत करने, 5 लाख रुपए तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों की निर्धारित 1 प्रतिशत मार्कीट फीस समाप्त करने, वैट/सी.एस.टी. रिफंड की अधिकतम वित्तीय सीमा में बदलाव लाने और ज्यादा से ज्यादा टैक्स की अदायगी करने वाले व्यापारियों के लिए वार्षिक पुरस्कार योजना आरंभ करने, व्यापारियों के लम्बित मामलों का निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक प्रणाली अडाप्ट , प्रदेश में 1 लाख सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने, भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री को हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग, भाजपा प्रदेश के मीडिया प्रमुख राजीव जैन, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजेश गोयल, ओ.एस.डी. दीपक मंगला, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, शिव कुमार जैन, दीपक जैन, रोशन लाल गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पगड़ी, गदा, तलवार भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सी.पी.एस. बख्शीश सिंह, सी.पी.एस. डा. कमल गुप्ता, सांसद रत्न लाल कटारिया को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। व्यापारिक संगठनों और आयोजकों ने मुख्यमंत्री का बड़ी फूलमाला भेंट कर स्वागत किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!