लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ थाने पहुंचा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का बेटा, पुलिस पर लगाए कई आरोप

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Feb, 2023 07:26 PM

inld state president s son reached the police station with licensed revolver

नोटिस में पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार द्वारा आत्महत्या करने की घटना का हवाला देकर उन्हें अपना असलहा जमा कराने के आदेश दिए गए हैं, जबकि जितेंद्र राठी इस केस में आरोपी है ही नहीं।

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार) : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ शहर के सिटी थाने पहुंचे। दरअसल राठी कोर्ट के आदेश पर अपना रिवाल्वर थाने में जमा करवाने के लिए गए थे। उनका आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने पहले तो उनका रिवाल्वर लेने से साफ मना कर दिया, लेकिन बाद में मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद जितेंद्र राठी का लाइसेंस रिवाल्वर थाने में जमा कर लिया गया। नफे सिंह के बेटे जितेंद्र राठी को अपना हथियार जमा करवाने के लिए जिला उपायुक्त की तरफ से नोटिस दिया गया था। उस नोटिस में पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार द्वारा आत्महत्या करने की घटना का हवाला देकर उन्हें अपना असलहा जमा कराने के आदेश दिए गए हैं, जबकि जितेंद्र राठी इस केस में आरोपी है ही नहीं।

 

PunjabKesari

 

राठी का दावा, पुलिस ने उनकी रिवाल्वर जमा करने से किया मना

 

जितेंद्र राठी ने कहा कि उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकती है। इसलिए वे अपनी रिवाल्वर जमा करवाने के लिए थाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें साफ मना करते हुए कहा कि वे उनका हथियार थाने में जमा नहीं करवाएंगे। उन्होंने बताया कि नफे सिंह राठी का लाइसेंस रिवाल्वर पंचायत चुनाव से पहले ही थाने में जमा करवाया जा चुका है। इसके बावजूद इनेलो प्रदेश अध्यक्ष को भी नोटिस भेजा गया है। वहीं नफे सिंह राठी के भांजे अजय दलाल उर्फ सोनू का रिवाल्वर भी बीती शाम थाने में जमा करवाया जा चुका है।

 

PunjabKesari

 

नफे सिंह के भतीजे ने पुलिस पर नाजायज परेशान करने का लगाया आरोप

 

नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे और उनके भाई मिलकर 7 करोड़ रुपए सालाना टैक्स भरते हैं। शहर के ईमानदार टैक्स पेयर को पुलिस और सरकार नाजायज परेशान कर रही है। झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं, लेकिन वह इससे झुकने वाले नहीं हैं। वे पुलिस कि इस कार्यशैली के खिलाफ न्यायालय में जरूर जाएंगे। इतना ही नहीं उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले लोगों पर भी मानहानि का मुकदमा भी जरूर दर्ज कराएंगे।

 

PunjabKesari

 

पूर्व मंत्री को बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी हैं नफे सिंह राठी

 

गौर रहे कि पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में नफे सिंह राठी समेत छह लोगों पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच राठी के बेटे जितेंद्र को भी पुलिस ने 420 के एक मुकदमे में अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। नफे सिंह राठी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। वहीं जितेंद्र राठी भी इस समय जमानत पर बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर चुकी है, लेकिन अभी तक जांच में कुछ खास सामने नहीं आया है। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!