Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2025 01:40 PM

सीवन नगर निकाय चुनाव में इस बार एक ऐतिहासिक परिणाम सामने आया है। आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी ने सीवन नगर पालिका की पहली चेयरपर्सन बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी
कैथल ( जयपाल रसूलपुर): सीवन नगर निकाय चुनाव में इस बार एक ऐतिहासिक परिणाम सामने आया है। आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी ने सीवन नगर पालिका की पहली चेयरपर्सन बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शैली मुंजाल को 278 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पूरे सीवन में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत के बाद हेमलता सैनी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है और वह नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
सीवन नगर पालिका के चेयरपर्सन पद के लिए इस बार त्रिकोणीय मुकाबला था, जिसमें प्रमुख प्रत्याशी हेमलता सैनी, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चौधरी और एक प्रमुख दल से प्रत्याशी राजेश वर्मा थे। हेमलता सैनी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और अंततः 278 वोटों से जीत दर्ज की।
जीत के बाद नगर में जश्न का माहौल है। उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयाँ बांटी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमलता सैनी की जीत का कारण उनकी ईमानदार छवि, जनता से सीधा जुड़ाव और पारदर्शी चुनावी प्र चार रहा।
हेमलता सैनी ने अपनी प्राथमिकताओं में नगर की सफाई, जल आपूर्ति, सड़कें और महिलाओं की सुरक्षा को प्रमुखता देने की बात कही है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से नगरवासियों को नए नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं।