Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 09:16 PM
हरियाणा विधानसभा में दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर व्यापारी के साथ मारपीट करवाने व 10 लाख रुपए लौटाने के मामले में शिकायतकर्ता बैकफुट पर आ गया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध..
चरखी दादरी : हरियाणा विधानसभा में दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर व्यापारी के साथ मारपीट करवाने व 10 लाख रुपए लौटाने के मामले में शिकायतकर्ता बैकफुट पर आ गया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में बुधवार को सिटी पुलिस थाना में लिखकर दिया है कि उसे अब कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।
शिकायतकर्ता व्यापारी सुनील जांगड़ा ने सिटी थाना को SHO को दोबारा लिखित दिया है। कि जो शिकायत उन्होनें मनीषा सांगवान के खिलाफ दी थी, आज आपसी भाईचारे की पंचायत में समझौता हो गया है। अब ना तो उनके बीच कोई मनमुटाव है और ना ही उनसे खतरा है। इस आपसी समझौते के बाद अपनी शिकायत वापस ली है। आपसी समझोते के बाद कांग्रेस नेता मनीषा सांगवान व व्यापारी दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए। दोनों ने आपसी मनमुटाव से इनकार कर दिया। पुलिस ने आपसी समझौते के कारण कार्रवाई को रोक दिया है। लेकिन फिलहाल शिकायत को बंद नहीं किया गया है।
बता दें कि चरखी दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर चरखी दादरी शहर निवासी व्यापारी सुनिल जांगड़ा ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने व फोन पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। जिसकी सीसीटीवी फुटेज व वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)