Edited By Isha, Updated: 01 May, 2020 01:13 PM

हरियाणा में अब भी रात्रि के समय यूपी से किसान हरियाणा में चोरी छुपे अपना अनाज लेकर आ रहे है जिसे लेकर होडल पुलिस ने सभी रास्तो पर नाकाबंदी की हुई है। आज होडल पुलिस ने यूपी के 7 ट्रेक्टरों ए
होडल(हरिओम)- हरियाणा में अब भी रात्रि के समय यूपी से किसान हरियाणा में चोरी छुपे अपना अनाज लेकर आ रहे है जिसे लेकर होडल पुलिस ने सभी रास्तो पर नाकाबंदी की हुई है। आज होडल पुलिस ने यूपी के 7 ट्रेक्टरों एक अनाज से भरा ट्रक सहित तीन ट्रेक्टर चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया की गश्त के दौरान इन ट्रेक्टरों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
होडल थाना प्रभारी रेमश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि यूपी के 7 ट्रेक्टरों में गेहूं भरकर होडल की अनाज मंडी में आ रहे है। इन ट्रेक्टरों को तीन चालकों सहित काबू कर लिया वहीं मौके से एक चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।