Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 10:43 AM

मोटर वाहन एजेंसी में काम करने वाले युवक के शरीर के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रैशर से हवा भर दी गई जिससे उसकी आंत फट गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पहले गांव और फिर करनाल के अस्पतालों में इलाज
करनाल: मोटर वाहन एजेंसी में काम करने वाले युवक के शरीर के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रैशर से हवा भर दी गई जिससे उसकी आंत फट गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पहले गांव और फिर करनाल के अस्पतालों में इलाज करवाया गया। डॉक्टरों की जांच में आंत फटने की पुष्टि हुई जिसके बाद ऑप्रेशन करना पड़ा।
गांव झंझाड़ी वासी ने शिकायत में बताया है कि बेटा वाहनों की एजेंसी में काम करता है। गांव का ही बागा भी काम करता था। 26 तारीख को काम के दौरान बागा ने मजाक में उनके बेटे के शरीर के पिछले हिस्से में कम्प्रैशर की पाइप से हवा भर दी। हालत बिगड़ने पर परिजन पहले उसे गांव के अस्पताल ले गए, जहां से करनाल रैफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर 29 दिसम्बर को ऑप्रेशन किया गया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर थाना सदर में आरोपी बागा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।