Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Sep, 2022 04:31 PM

इन नस्ल के कुत्तों को घर में रखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले देश के अन्य कई शहरों में भी पिटबुल और रोटविलर को पालने पर रोक लगाई गई है।
पंचकूला(उमंग): कानपुर नगर निगम की तर्ज पर पंचकूला निगम ने भी पिटबुल और रॉटविलर जैसी नस्लों के खूंखार कुत्ते पालने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब शहर में इन दो नस्ल के कुत्तों को रखने की इजाजत नहीं होगी। इन नस्ल के कुत्तों को घर में रखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले देश के अन्य कई शहरों में भी पिटबुल और रोटविलर को पालने पर रोक लगाई गई है।
कानपुर समेत कई शहरों में पहले ही बैन हो चुके पिटबुल और रोटविलर
गुरुवार को नगर निगम की आम बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल ने प्रस्ताव पास करते हुए पंचकूला में खूंखार कुत्तों को रखने पर रोक लगा दी है। अब पंचकूला वासियों को घर में पिटबुल और रॉटविलर मिक्स कुत्ते की नस्ल रखने की अनुमति नहीं होगी। इन कुत्तों को घर में रखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जुर्माना न भरने पर सजा का क्या प्रावधान होगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि कुत्तों की दो नस्ल को बैन करने के साथ ही अन्य कुत्तों को पालने के लिए भी पंजीकरण कराने की जरूरत होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर निगम की ओर से जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि कानपुर नगर निगम द्वारा भी इन कुत्तों की नस्लों को बैन करते हुए 5000 जुर्माने का प्रावधान किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)