Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2025 02:55 PM
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। गोगी ने कहा हम भाजपा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे थे बल्कि हम आपस में ही लड़ रहे थे।
करनाल : असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। गोगी ने कहा हम भाजपा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे थे बल्कि हम आपस में ही लड़ रहे थे। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक ने हरियाणा कांग्रेस का नेताओं पर जमकर बरसे।
गोगी ने अपनी ही पार्टी को घेरता हुए कहा कि हम भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ रहे थे तो वो कैसे हार सकते हैं बल्कि हम आपस में ही लड़ रहे थे। गोगी ने कहा विधानसभा में हार के बाद भी आज तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव हार के बाद भी कोई चर्चा तक नहीं हुई है। गोगी ने कहा, हाईकमान को सख्त फैसला लेना पड़ेगा जिससे कार्यकर्ता और आम जनता में संदेश जाए कि हाईकमान अभी मजबूत है।
खुद को पार्टी से बड़ा समझ रहे
शेमशर सिह गोगी ने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा में हार की जिम्मेदारी अभी तक पार्टी के किसी भी नेता ने नहीं ली है। गोगी ने कहा आदमी की अंतरात्मा होती है, वो अपने आप बोलती है अगर वो हार की जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो क्या जनता मान लेगी? सबको पता है चुनाव हार की जिम्मेदारी किसकी है। गोगी ने हुड्डा का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अंतरात्मा नहीं जागी होगी इसलिए वह अपने आप को पार्टी से बड़ा समझ रहे हैं। अगर वह पार्टी के सही में वफादार हैं तो उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
निकाय चुनाव में पार्टी की होगी जीत
पूर्व विधायक ने कहा कांग्रेस को पूरी मजबूती से निकाय चुनाव की तैयारी करनी चाहिए और पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ें ऐसा मेरा मानना है। गोगी ने दावा करते हुए कहा कि हम कई जगह पर चुनाव में जीत दर्ज करेंगें। गोगी ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ती अगर पार्टी सिंबल पर निकाय चुनाव में मैदान में उतरेंगे तो कांग्रेस पार्टी चुनाव जरूर जीतेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)