Edited By Manisha rana, Updated: 06 Feb, 2025 08:52 AM
बलाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक व्यक्ति द्वारा मानसिक परेशानी के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे यहां निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।
इसराना : बलाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक व्यक्ति द्वारा मानसिक परेशानी के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे यहां निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। पत्नी को लेने वह ससुराल आया था। पुलिस को दी शिकायत में प्रमोद वासी डिदू खेड़ा जिला शामली उत्तर प्रदेश ने बताया कि उसके भाई सोमपाल (36) की शादी करीब 15 साल पहले सीमा निवासी बलाना के साथ हुई थी। उनके 3 बच्चे हैं जिनमें 1 लड़की व 2 लड़के हैं। करीब 6 माह पहले उसका भाई सोमपाल अपने परिवार समेत समालखा में आ कर रहने लगा था। सोमपाल व उसकी पत्नी सीमा में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। 2 दिन पहले सीमा अनबन के चलते अपने मायके बलाना आई थी। मंगलवार की शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई सोमपाल ने बलाना के स्टैंड पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पानीपत के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)