बाइक पर सवार होकर जा रहे थे पति-पत्नी, अचानक ऊपर से गिरा हाईटेंशन तार...चंद सेकेंड में दोनों जिंदा जल गए

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Dec, 2023 08:29 PM

husband and wife burnt alive after coming in contact with high tension wire

जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बहुत बड़ा हादसा हो गया।  हादसा घोड़ी गांव के सरकारी स्कूल के सामने हुआ, जहां पर सड़क मार्ग से जा रहे बाइक सवार लोगों के ऊपर बिजली का 11000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर पड़ा।

पलवल(गुरुदत्त गर्ग): जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बहुत बड़ा हादसा हो गया।  हादसा घोड़ी गांव के सरकारी स्कूल के सामने हुआ, जहां पर सड़क मार्ग से जा रहे बाइक सवार लोगों के ऊपर बिजली का 11000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर पड़ा।  करंट की चपेट में आने पति-पत्नी की बुरी से झुलसने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बड़े हादसे से पूरा ईलाका स्तब्ध है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों की मदद के लिए 11- 11 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार चांदहट गांव निवासी बच्चु पुत्र बंगाली अपनी पत्नी सत्तो व भाई दीपक के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार अमरपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल घोड़ी गांव के सरकारी स्कूल के सामने पहुंची तभी अचानक से ऊपर से 11000 वोल्टेज हाई टेंशन तार टूच कर उनके ऊपर गिर गया। हाई वोल्टेज तार गिरते से कुछ ही सेकंड में तीनों के शरीरों से आग की लपटें और धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते तीनों का शरीर पूरी तरह से झुलस गया। इस हादसे में 45 वर्षीय  बच्चु पुत्र बंगाली व उसकी पत्नी सत्तो की मौके पर ही मौत गई। जबकी तीसरे व्यक्ति दीपक की हालत गंभीर है। उसका लगभग 80% शरीर झुलस गया था। दीपक मृतक बच्चों के मामा का लड़का है। यह सभी अपनी बेटी के लिए रिश्ता पक्का करने के लिए जा रहे थे। परिवार में खुशियां आनी थी, लेकिन उससे पहले ही बहुत बड़ा संकट परिवार पर आ गया।

दीपक को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर नवसारी ने तुरंत दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपक की हालत बहुत गंभीर है। उसकी जा कभी भी जा सकती है। लोगों का कहना है कि यदि भगवान कोई विशेष कृपा करें तो ही उसकी जान बच सकती है।

जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पुलिस पूरी तरह जल सेवा दीपक को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं सरकारी एंबुलेंस से दोनों के मृतकों को अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। चंदाहट थाना पुलिस  अधिकारी सब इंस्पेक्टर रामकिशन तथा दूसरे अन्य कर्मचारियों ने पलवल जिला अस्पताल पहुंचकर मौके पर शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी।   

डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने जिला अस्पताल में हो रहे  पोस्टमार्टम के समय मौके पर पहुंच पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को जितना संभव हो पाएगा न्याय दिलाया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!