Edited By Manisha rana, Updated: 29 Mar, 2025 12:56 PM

हरियाणा सरकार द्वारा ईद पर अबकी बार सरकारी छुट्टी का फरमान जारी न करने के कारण मुस्लिम समाज ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा सरकार द्वारा ईद पर अबकी बार सरकारी छुट्टी का फरमान जारी न करने के कारण मुस्लिम समाज ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। मुस्लिम समाज का कहना है कि इससे कहीं ना कहीं त्योहार पर लोगों की संख्या को कम करने का काम किया जा रहा है। पिछले सालों से हर बार ईद की छुट्टी होती है तो अबकी बार क्यों नहीं। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम समाज के प्रति सरकार की क्या मानसिकता है।
ईद के त्योहार पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं और नमाज पढ़ने का काम करते हैं लेकिन अबकी बार सरकार ने ईद के त्यौहार की छुट्टी रद्द कर दी है जिसका हवाला फाइनेसीयल के कामों का है। हरियाणा के मुख्यमंत्री बहुत अच्छे और नेक दिल के हैं। हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुजारिश करते हैं कि वह ईद के दिन की छुट्टी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करें, जिससे समाज में खुशी होगी और समाज अपने त्योहार को अच्छे से मना पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)