महेंद्रगढ़ में नशे की बड़ी खेप बरामद, सप्लाई करने जा रहे 3 ड्रग तस्कर भी काबू

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Mar, 2025 07:48 PM

huge consignment of drugs recovered in mahendragarh drug smugglers arrested

महेंद्रगढ़ CIA और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सतनाली क्षेत्र से 3 आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा पत्ती बरामद की है। CIA महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतनाली क्षेत्र में नाकाबंदी कर...

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ CIA और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सतनाली क्षेत्र से 3 आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा पत्ती बरामद की है। CIA महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतनाली क्षेत्र में नाकाबंदी कर तीन आरोपितों को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। टीम ने गाड़ी से करीब 16 किलो गांजा पत्ती बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित छत्तीसगढ़ से गांजा पत्ती लाए थे।

लोहारु चौक सतनाली पर मौजूद महेंद्रगढ़ CIA की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक गाडी मे 3 लडके राहुल, देवेन्द्र व दिनेश वासी जड़वा थाना सतनाली गाड़ी अवैध गांजापत्ती लेकर लोहारु की तरफ से सतनाली की तरफ आ रहे हैं। अगर तुरंत प्रभाव से नाकाबंदी कर चेकिंग की जाए तो गांजापत्ती सहित काबू किये जा सकते हैं। जिस सूचना पर टीम ने जवाहर नगर अंडर पास के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद लोहारू की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको रुकवाकर गाड़ी में बैठे 3 लड़कों को काबू कर लिया। 

बैगों में भरकर ले जा रहे थे नशा

पुलिस ने बताया कि जब गाड़ी की पिछली सीट पर रखे दो बैगों को खोल कर चैक किया तो एक बैग में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप लगे हुए 2 पैकेट मिले तथा दूसरे बैग में भूरे रंग का प्लास्टिक टेप लगा हुआ एक पैकेट मिला। जिनको चैक किया तो भारी मात्रा में गांजापती पाई गई। तीनों पैकेटों का कुल वजन 16.030 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!