प्रदेश की कई मंडियों का दौरा कर हुड्डा ने जाना किसानों का हाल, कहा- अब भी नहीं मिल रही MSP

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Oct, 2023 09:30 PM

hooda visited the markets and learned about the condition of farmers

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश की कई मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। इस कड़ी में कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी पहुंचकर हुड्डा ने मंडी में फसल लेकर आने वाले लोगों से...

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश की कई मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। इस कड़ी में कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी पहुंचकर हुड्डा ने मंडी में फसल लेकर आने वाले लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी की लीगल गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि 5 में से चार चुनावी राज्यों में कांग्रेस की सरकार आ रही है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।  

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा सराकर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा व प्रॉपर्टी आईडी जैसे पोर्टल से प्रदेश की जनता त्रस्त है। कांग्रेस की सरकार आने पर इसे बंद किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वृद्धावस्था पेंशन 6000 रुपये कर दी जाएगी।

करनालः हरियाणा की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। हर नेता बयानबाजी के जरिए सुर्खियां बटोर रहा है, जहां एक तरफ कांग्रेस में गुटबाजी हावी है तो दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी इसी का फायदा उठाकर तीसरी बार सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल अनाज मंडी में पहुंचे। जहां पर उन्होंने धान की खरीद का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि धान की खरीद समय पर शुरू नहीं हुई। अब भी किसान को धान पर एमएसपी नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि कांग्रेस जिलों तक अटकी हैं और हम पन्ना तक पहुंच गए।  इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की हम घर घर तक पहुंच गए हैं। जल्द ही संगठन बन जाएगा। उन्होंने सेलजा के बयान पर कहा कि उपमुख्यमंत्री की बात मेनिफेस्टो में नहीं डाली जाती। ये राजनीति कि बात होती है,  मैं फिर कहता हूं कि 4 उप मुख्यमंत्री बनेंगे अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो एक ब्रह्मण समाज से, एक दलित, एक बैकवर्ड समाज से और एक और समाज से बनेंगे।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!