रात होटल में गुजारी, सुबह करवा दिया रेप का केस..., अंबाला में हनीट्रैप गैंग की चौंकाने वाली साजिश का खुलासा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jun, 2025 06:41 PM

honey trap in ambala woman and her partner arrested with cash

अंबाला में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जहां पर मुंबई की रहने वाली मीरा और आरती लड़कों से फोन पर बातचीत करके उनके साथ रात भर होटल में रुकती और सुबह होते ही पुलिस को बुलाकर लड़कों पर रेप का मुकदमा दर्ज करवा देता। इसके बाद लड़कों से केस वापस...

अंबाला (अमन कपूर) : आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया का ट्रेंड है और इसी सोशल मीडिया और तकनीकी के चलते लोग पैसे ऐंठने के एक से एक नए तरीके निकलते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबाला में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जहां पर मुंबई की रहने वाली मीरा और आरती लड़कों से फोन पर बातचीत करके उनके साथ रात भर होटल में रुकती और सुबह होते ही पुलिस को बुलाकर लड़कों पर रेप का मुकदमा दर्ज करवा देता। इसके बाद लड़कों से केस वापस लेने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेती। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तार कर लिया है।

SHO पड़ाव ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा और आरती नाम के एक लड़की जो अपने आप को मुंबई की रहने वाली बताती है और लड़कों से बात करके उनके साथ रात भर होटल में रुकती है और सुबह होते ही पुलिस बुलाकर रेप करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देती है। ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले अंबाला शहर में एक युवक के खिलाफ करवाया और पैसे लेकर होस्टाइल हो गई। इसके बाद 11 जून को इस युवती ने अंकुश नामक युवक से बात की और दिल्ली बुलाया, लेकिन अंकुश ने दिल्ली जाने से मना कर दिया तो यह खुद अंबाला आई और रात भर इसके साथ होटल में रुकी और सुबह होते ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। इसके बाद इसे थाने में लाया गया और हमारी टीम द्वारा इस कहा गया कि आप अपनी शिकायत लिख कर दे दो लेकिन इसने कोई भी शिकायत नहीं लिखी। 

पुलिस टीम को बताया कि उसका भाई मुन्ना दिल्ली से आएगा, जैसा वह बोलेगा, वह वैसा ही करेगी, लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद इसने कोई भी शिकायत नहीं दी। जब इसका भाई मुन्ना आया और उसके साथ दिनेश सहगल नाम का एक युवक आया जो अंबाला शहर का रहने वाला है। इन दोनों ने मिलकर सोची समझी साजिश के तहत होटल में पकड़े गए युवक अंकुश के चचेरे भाई से बातचीत कर 3 लाख की मांग की और 1 लाख रुपये में इनकी सेटिंग हुई। इसके बाद पुलिस टीम को इन पर शक हुआ तो पुराने मुकदमे के बारे में भी जानकारी जुटाएगी और अधिकारियों से बात की गई।

 इसके बाद रजत नामक युवक ने शिकायत दी कि उनसे एक लाख 50 हजार रुपये की मांग की गई है। शिकायत के बाद टीम गठित की गई और थाने से कुछ ही दूरी पर जब पैसे का लेनदेन हो रहा था तो 50 हजार रुपये के साथ इन तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवती ने अंबाला शहर में भी इसी तरह से एक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!