Edited By Isha, Updated: 07 Dec, 2023 05:39 PM

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीर सैनिकों का स्मरण कर नमन किया।
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीर सैनिकों का स्मरण कर नमन किया।
झंडा दिवस के अवसर पर गृह मंत्री ने स्वेच्छा से अंशदान करते हुए कहा कि झंडा दिवस पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्डों द्वारा रखे गये दान पात्र में अपना अंशदान अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि देश के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर खडे हैं और निरंतर साहस, शौर्य व बुलंदियां दिखा रहे हैं। हमारे जवानों के बदौलत ही निश्चित रूप से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारी स्वतंत्रता व संप्रभुता बरकरार है।