Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 04:34 PM
एंटी करप्शन ब्यूरो ने होमगार्ड के सिरसा जिला कमांडर रघुबीर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एसीबी के हिसार थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा: एंटी करप्शन ब्यूरो ने होमगार्ड के सिरसा जिला कमांडर रघुबीर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एसीबी के हिसार थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला जींद के गांव गंगोली निवासी कृष्ण कुमार ने एसीबी को शिकायत थी कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृह रक्षी नियुक्त हुआ था। एक मई 2023 को जिला कमांडर होमगार्ड जिला जींद द्वारा उसकी ड्यूटी गुरुग्राम में लगा दी गई। कृष्ण कुमार ने 31 जुलाई 2023 तक गुरुग्राम में ड्यूटी की। इसके बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया। कृष्ण कुमार ने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कराने के लिए जिला कमांडर होमगार्ड रघुबीर से संपर्क किया। जिला कमांडर ने उसे दोबारा ड्यूटी पर लगाने की एवज में एक लाख रुपये बतौर रिश्वत मांगे।
विज्ञापन
रघुबीर के पास जींद के अलावा सिरसा जिले का भी कार्यभार है। शुक्रवार को जिला कमांडर रघुबीर सिंह ने कृष्ण कुमार से केवल 15 हजार रुपये देने की मांग की। कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी हिसार ने कमांडर रघुबीर को कृष्ण कुमार से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते सिरसा के बेगू रोड से गिरफ्तार कर लिया।