4 महीने से हर्षिता लापता: चंडीगढ़ पैदल कूच कर रहा परिवार, CM सैनी से लगाएंगे बेटी को ढूंढने की गुहार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Feb, 2025 01:31 PM

hisar girl missing family foot march to chandigarh from hisar meet nayab saini

पिछले करीब 5 महीने से हिसार से लापता हर्षिता सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई की गई है। हर्षिता की परिवार अनिल विज से मिलने के बाद वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर न्याय की मांग...

कैथल (जयपाल रसूलपुर): पिछले करीब 5 महीने से हिसार से लापता हर्षिता सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई की गई है। हर्षिता की मां रागिनी सोनी और पिता सुनील सोनी न्याय की गुहार लेकर परिवार सहित हिसार से पैदल चलकर अंबाला अनिल विज के पास जा रहे हैं। गत 10 फरवरी को हिसार से बच्चों सहित सहित पैदल चल उसके परिजन आज कैथल पहुंचे। यहां नवग्रह चौक पर उन्होंंने धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई। अनिल विज से मिलने के बाद वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर न्याय की मांग मांगेंगे।  

आज कैथल पहुंची हर्षिता सोनी की मां ने कहा है कि मेरी बेटी गत 29 सितंबर से लापता है। हमने बार-बार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका आरोप है कि हिसार पुलिस उनका साथ देने की बजाए पैसों की मांग कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। वे हिसार में भी एसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इस बीच यहां के स्थानीय स्वर्णकार समाज के लोग पेहवा चौक पर इकट्ठे हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि उनकी बेटी हर्षिता को ढूंढने में मदद करें ताकि उनकी बेटी सकुशल कर वापस आ जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!